कैंसर के बारे में 22 फाडू फैक्ट्स | Amazing Facts in Hindi about Baby
Welcome to Cancer Facts in Hindi.
WTF Hindi द्वारा Amazing Facts in Hindi की series में कैंसर के बारे में 22 फाडू फैक्ट्स आप के लिए ये रहे -
2. कैंसर 100 से अधिक प्रकार के होते हैं, शरीर का कोई भी अंग प्रभावित हो सकता है।
3. AIDS, tuberculosis और malaria (तीनो मिलाकर) से ज्यादा मौत अकेले cancer की वजह से होती है।
4. तम्बाकू और शराब से परहेज करके, स्वस्थ आहार और शारीरिक गतिविधि करके 30% से अधिक कैंसर को रोका जा सकता है।
5. व्यायाम, जैसे चलना, स्तन कैंसर (breast cancer) के जोखिम को 25% तक कम कर सकता है।
6. एक सिगरेट में 4,800 से अधिक रसायन होते हैं, जिनमें से 69 से कैंसर होता है।
9. एक अध्ययन के अनुसार लम्बे महिलाओं को कैंसर होने की अधिक संभावना होती है।
10. प्रीडायबिटीज (Prediabetes) से कैंसर का खतरा 15% बढ़ जाता है।
11. अमेरिका में, 8 में से 1 महिला को अपने जीवनकाल में स्तन कैंसर का इलाज कराती है।
12. रेड वाइन (Red Wine) कैंसर कोशिकाओं (cancer cells) को मारता है।
13. Gleevec, एक कैंसर की दवा, की कीमत अमेरिका में प्रति वर्ष US $70,000 है जबकी भारत में केवल 2500 US $ है, क्योंकि वहां इसका पेटेंट नहीं कराया जा सकता है।
14. पौधों को भी कैंसर हो सकता है।
15. हर 13 मिनट में, अमेरिका में स्तन कैंसर से एक महिला की मृत्यु हो जाती है।
16. स्तन कैंसर से हर साल अमेरिका में 450 पुरुषों की मृत्यु हो जाती है।
18. एक बार जब कोई कुत्ता 10 साल की उम्र का हो जाता है, तो उसकी कैंसर से मरने की संभावना 50% होती है।
19. कैंसर मुख्यतः एक पर्यावरणीय बीमारी है जिसमें 90 - 95% मामलों में पर्यावरणीय कारक और 5 - 10% आनुवांशिकी (genetics) के कारण होते हैं।
20. सोने को शरीर में इंजेक्ट करने से कैंसर से लड़ने में मदद मिल सकती है।
21. एक अध्ययन में पाया गया है कि जो पुरुष रोजाना 6 या अधिक कप कॉफी पीते हैं, उनमें प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) होने का खतरा 20% तक कम हो जाता है।
22. बहुत गर्म पेय पीने से कैंसर के विकास का खतरा बढ़ जाता है।
-----
ये भी पढ़े - Baby Facts in Hindi
Cancer Facts in Hindi पढ़कर आपको कैसा लगा? Comment section में बताये। कैंसर से जुड़े इन फैक्ट्स को अपने व्हाट्सप्प और facebook पर भी share करें।
हमें फेसबुक पर फॉलो करें और भी मज़ेदार रोचक तथ्य (Amazing Facts in Hindi) पाने के लिए।
Very informative and interesting post.
ReplyDelete