Skip to main content

Psychology in Hindi | मनोविज्ञान से जुड़े 35 रोचक तथ्य

Psychology In Hindi । खुद को जानो इन 35 रोचक बातों से 


Welcome to Psychology Facts in Hindi. मनोविज्ञान से जुड़े ये 35 तथ्य आपको अपने आपको जानने और दूसरों को समझने में बहुत मदद करेंगे। इन्हें पढ़ने के बाद आपको ऐसा लगेगा की आप सामने वाले का दिमाग पढ़ पा रहे है, जिससे आप अपने जीवन मे आगे बढ़ सकते है और सही लोगों के साथ दोस्ती कर सकते है।

1. आपका मनपसंद गाना इसलिए आपका मनपसंद है क्योकि वो कही न कहीं आपकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है।

2. अगर आप अपना लक्ष्य किसी दूसरे को बता देते है तो उसे पूरा होने के chances कम हो जाते है।

3. आप जिस प्रकार के music सुनते है,  दुनिया को भी उसी नज़र से देखने लग जाते है।

4. कई सारे अध्ययन बताते है कि खुद से ज्यादा, दूसरो पर पैसा खर्च में ज्यादा खुशी मिलती है।

5. जल्द ही internet addiction को mental disorder की category में डाला जा सकता है, इसपर बहस जारी है।

6. France के लोग सबसे ज्यादा depressed होते है, वहा हर 5 में से 1 व्यक्ति depressed है।

7. Scientists का कहना है कि break up या rejection के दौरान जितना pain होता है वह physical pain के बराबर होता है।

8. आजकल के high school के बच्चों को जितनी चिंता होती है उतनी चिंता 1950 के मरीज़ों को होती थी।

9. कॉमेडियन्स और मजाकिया लोग दूसरों के मुकाबले ज्यादा दुखी होते है।

10. रोने से आप बेहतर महसूस करते है, तनाव भी कम होता है, और शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है।

11. Harvard की study के अनुसार, व्यंग करना हमारी रचनात्मकता (creativity) को बढ़ाता है।

12. क्या आप जानते है anti-depressant drug लेने से हमारी romance और प्यार करने वाली emotions भी कम हो जाती  है।

13. एक सर्वे के अनुसार, अगर कोई इंसान अपने कुत्ते के साथ किसी आकर्षक पुरुष या महिला से बात करने में वह 80% अधिक confident होते है।

14. जो लोग अधिक कसम खाते है, उनकी दोस्ती अधिक सच्ची और ईमानदार होती है।

15. ये देखा गया है की luxury brands के लिए sales staff जितना असभ्य (rude) होगा उतनी ही ज्यादा बिक्री होगी।

16. केवल हर 3 में से 1 ही अमेरिकी अपने आप को खुश मानता है।

17. जो लोग अधिक रात तक जागते है, वो risk-takers होते है।

18. जिन लड़कियों के दोस्त आसानी से नही बनते, उनका ‘IQ  Level High' होता है।

19. जो लोग कहते है कि “मैं परवाह नही करता”, वे सबसे ज्यादा परवाह करते है।

20. 90% लोग message में वो बाते लिखते है जो वो कभी कह नही सकते।

Psychology Facts in Hindi | 21 से 35 तक


21. किसी के साथ समय बिताने से आप उसकी आदते अपनाने लगते है, इसलिए सोच-समझकर दोस्त बनाएँ।

22. अगर कोई नाखून चबा रहा है तो इसका मतलब वह बहुत परेशान है।

23. फ़ोन खो जाने पर होने वाली चिंता और जब व्यक्ति अपनी मौत के करीब होता है उस वक़्त होने वाली चिंता एक बराबर है।

24. अगर आप किसी के साथ sex करना चाहते है तो उससे झूठ आपके दिमाग के लिए बिल्कुल असंभव सा लगता है।

25. जो इंसान सभी को खुश करने की कोशिश करता है असल में वही सबसे सबसे दुखी होता है।

26. चॉकलेट खाने और online shopping करने की लत किसी नशे से कम नही होती।

27. जो लोग भीड़ को देखकर जेब मे हाथ डाल लेते है, वो अधिक शर्मीले होते है।

28. किसी से बात करते समय अगर आप ये जानना चाहते है कि सामने वाला आपकी बातों में interested  है या नही, तो उसके पैरों की तरफ देखें, अगर उसके पैर आपकी तरफ है तो वो आपसे बात करने में रुचि रख रहा है।

29. अगर कोई आपके सामने दुसरो की चुगली करता है, तो कहीं ना कहीं वो आप की भी चुगली करता होगा।

30. माफी मांगने का मतलब हमेशा ये नही की आप गलत हो और सामने वाला सही, बल्कि इससे ये पता चलता है की आपके लिए आपकी ego से ज्यादा आपके संबंध मायने रखते है।

31. हर काम के लिए “हाँ” नही बोलना चाहिए Q की लोग भी उन्ही की इज्जत करते है जिनकी जिंदगी में कुछ सीमाएँ होती है।

32. अगर किसी पुरुष को किसी बात से तकलीफ होती है तो वो उसे भूल जाता है, लेकिन माफ् नही करता। लेकिन अगर किसी महिला को किसी से बात करने में तकलीफ पहुचती है तो वो उसे माफ कर देती है लेकिन भूलती नही है।

33. अगर कोई किसी से आपके बारे में अच्छा बोले तो लोग उस पर शक करते है, लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है। “कितनी अजीब है ये दुनिया” ।

34. जिन लोगो की handwriting खराब होती है वो आम लोगो से ज्यादा creative होते है।

35. जब लोगो को नया लिखने के लिए नया pen दिया जाता है तो 97% cases में वो ‘अपना नाम’ ही लिखते है।

Amazing Facts about Human Psychology in Hindi पढ़ कर आपको कैसा लगा। उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।

ये भी पढ़े –



Comments

  1. “आजकल के high school के बच्चों को जितनी चिंता होती है उतनी चिंता 1950 के मरीज़ों को होती थी।”
    Thanks a lot, You are awesome brother. bookmarked this post. Please keep it up, I want more post like this. 🙏

    ReplyDelete
  2. Thank you sir ,jo psychology se releted itte intrestiint facts aapne bataye thank you thank you thank you thank you so much sir

    ReplyDelete
  3. Amazing. Hume to ye sb pta hi nhi thha. Ise pdhne ke baad mera bhi mn krne lga ki mai tenth ke baad psychology loon.



    Thanks so much

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. Great information.. HU is a digital news platform that will give you all the Information and updated news of Haryana and India.
    Latest Punjab News Headlines

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Eagle in Hindi | बाज़ के बारे में 19 रोचक बातें

बाज़ के बारे में 19 रोचक तथ्य | About Eagle in Hindi Amazing Facts About Eagle in Hindi 1. बाज को बहुत लंबे समय से "पक्षियों का राजा" माना जाता है। 2. ईगल की 60 से अधिक विभिन्न प्रजातियां हैं, उनमें से अधिकांश अफ्रीका, एशिया और यूरोप से हैं। 3. एक बड़े से बड़ा वयस्क नर ईगल अपनी ताकत और बड़े आकार के बावजूद उसका वजन मात्र 4.1 किलोग्राम होता है। 4. बाज एक बहुत ही शक्तिशाली पक्षी है जो 6 किलो से भी अधिक वजन को आसमान में उठाकर आसानी से उड़ सकता है। 5. ईगल्स का इस्तेमाल पुलिस और सेना में कई बार किया गया है, और नीदरलैंड में, ईगलों को ड्रोन्स को नियंत्रित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। 6. कई देशों में, बाज़ को सुभ (good luck) माना जाता है, यही कारण है कि इसका प्रतीक विभिन्न राष्ट्रीय झंडे पर होता है। 7. आमतौर पर मादा ईगल दो अंडे देती है, हालांकि ज्यादातर मामलों में, उनमे से एक ताकतवर होता है और कमज़ोर वाले को मार देता है। 8. हालांकि ईगल्स 70 साल तक जीवित रह सकते हैं, लेकिन अपने अंतिम समय तक आते आते वो कमज़ोर हो जाते है और उस शक्ति से शिकार नही कर पाते जैस

विज्ञानं से जुड़े 27 रोचक तथ्य जो आपको कोई नहीं बताएगा | Amazing Facts About Science in Hindi

Welcome to Science Facts in Hindi . WTF Hindi के द्वारा आज हम आपको विज्ञानं से जुड़े 27 अनसुने facts बताने जा रहे है। विज्ञानं एक बहुत की गजब की चीज़ है और इससे जुड़े रोचक तथ्य किसी को भी हैरान कर सकते है क्योकि किसी आम इंसान के लिए इनपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। तो चलिए जानते है विज्ञानं से जुड़े रोचक तथ्य - Amazing Facts About Science in Hindi | विज्ञानं से जुड़े रोचक तथ्य जो आपको कोई नहीं बताएगा 1. वैज्ञानिकों द्वारा हर एक दिन में 41 नई प्रजातियों की खोज की जाती है। 2. वैज्ञानिकों ने अंत में निष्कर्ष निकाला कि मुर्गी पहले आई, अंडा नहीं क्योंकि प्रोटीन जो अंडे के छिलके बनाता है वह केवल मुर्गियों द्वारा निर्मित होता है। 3. 2012 में एक दस साल के बच्चे ने अपनी science में गलती से एक नए molecule की खोज की जिसका नाम था : Tetranitratoxycarbon 4. वैज्ञानिकों ने मूत्र का उपयोग करके मोबाइल फोन चार्ज करने का एक तरीका बना लिया है। - source : BBC UK 5. वैज्ञानिक मूत्र से दांत उगा सकते हैं। 7. अधिक pressure और temperature पर peanut butter को हीरे (diamond) म

Amazing Facts in Hindi About Life | जिंदगी से जुड़े 24 रोचक तथ्य

Welcome to Amazing Facts in Hindi about Life. हम सबको पता है जीवन से बढकर और इंसान के लिए कुछ भी नही होता. जीवन हम सभी को बहुत प्यारा है, और हम सभी इसका ख्याल रखते है क्योकि हमें भी पता है एक ही तो life मिली है उसे  अगर उसे भी नही जियेंगे तो हमारे होने का मतलब ही क्या है . तो दोस्त आपको अपने जीवन से जुड़े रोचक तथ्य भी होना चाहिए जिससे आप अपने जीवन के बारे में अधिक जान पाएंगे तो आइये जानते है.  जीवन से जुड़े रोचक तथ्य | Amazing Facts in Hindi about Life 1. जिन लोगों के बहुत से दोस्त होते है , वो अकेले रहने वाले लोगों से , लगभग 4 साल ज्यादा जीवित रहते है. - स्रोत :   DailyMail UK  2. एक इंसान अपने पूरे जीवनकाल में इतनी बार चलता है जितने में वो पूरे world का 5 चक्कर लगा सकता है.   3. अगर आप 65 वर्ष से ज्यादा तक जीवित रहते है , तो इस बात के बहुत ज्यादा चांस है कि, आप लम्बे समय तक जीवित रहेंगे. 4. हम अपनी जिंदगी के 3 महीने टॉयलेट और 6 महीने saving करने में बिता देते है. 5. हर रोज़ 3 घंटे से ज्यादा लगातार बैठे रहने से , आपकी जिंदगी के 2 साल कम हो जाते है.   6. एक इंसान अपनी जिंदगी