Banana facts in Hindi | केले के बारे में गजब के facts
केले खाने में तो सभी को बहोत मज़ा आता है। इसे खाने से हमे अधिक मात्रा में पोटेसियम मिलता हैं। लेकिन क्या आपको इस फल से जुड़ी कुछ अजीब बातों के बारे में पता है। अगर नही तो आइए जानते है banana facts in hindi1. केले थोड़े से रेडियो एक्टिव (Radioactive ) होते हैं।
2. केले पेड़ पर नहीं उगते । उन्हें herbaceous plants द्वारा उगाया जाता है।
3. केले की 1000 से ज्यादा प्रजाति होती है। लेकिन हम उनमें से केवल एक को ही खाते हैं।
4. केला अमेरिका का सबसे popular fruit है।
5. आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन केला वॉलमार्ट कंपनी का सबसे बेस्ट सेलिंग आइटम में से एक है।
6. क्या आपने कभी banana ketchup के बारे में सुना है? लेकिन यह फिलिपिंस (Philippines) का सबसे पॉपुलर आइटम है।
7. इंसान और केले का डीएनए 50% तक मैच करता है।
8. क्या आपको पता है की AK-47 से ज्यादा व्यापार केले का होता है।
9. जिंबाब्वे के सबसे पहले राष्ट्रपति का नाम था President Banana.
10. अफ्रीका में केले से बनी बीयर पी जाती है।
केले के बारे में रोचक तथ्य (banana in hindi ) पढ़ कर आपको कैसा लगा। उम्मीद है पोस्ट पसंद आई होगी।
Tags: banana in hindi, banana facts in hindi, amazing facts about banana in hindi
best post sir thanks for sharing this
ReplyDelete